Latest Posts

मोबिल ने भारत की पहली नाइट स्ट्रीट रेस आयोजित की

Spread the love

जमशेदपुर। ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स की अग्रणी कंपनी मोबिल ने रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) के साथ साझेदारी करते हुए चेन्नई में ‘इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024’ के दौरान भारत की पहली नाइट स्ट्रीट रेस का आयोजन किया। यह आयोजन मोबिल के इंडियन रेसिंग फेस्टिवल से जुड़ने का तीसरा वर्ष था, जिसमें गति, कौशल, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन का बेहतरीन संगम देखने को मिला। मोबिल ने इंडियन रेसिंग लीग और फॉर्मूला 4 चौंपियनशिप के आधिकारिक लुब्रिकेंट पार्टनर के रूप में भारतीय मोटरस्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। यह फेस्टिवल पूरे देश में नवंबर 2024 तक पांच रोमांचक दौरों के साथ जारी रहेगा। इस महोत्सव में बॉलीवुड सितारों जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, क्रिकेट दिग्गज सौरव गांगुली और अभिनेता नागा चौतन्य जैसे सेलिब्रिटी टीम मालिकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन विजेता टीमों और रेसर्स के सम्मान में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह के साथ हुआ। एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विपिन राणा ने इस आयोजन पर कहा कि हम इंडिया रेसिंग वीक का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो न केवल हमारे मोटरस्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि भारत में रेसिंग के भविष्य को भी गति देता है। आरपीपीएल के अध्यक्ष अखिलेश रेड्डी ने भारत की पहली नाइट स्ट्रीट रेस का हिस्सा बनने पर गर्व व्यक्त किया और इस आयोजन के सफल समापन की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!