Latest Posts

नोवामुंडी के तोडेतोपा में काँग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय खुला,विधायक सोनाराम ने फीता काट कर उदघाटन किया

Spread the love

नोवामुंडी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम- तोड़ेतोपा के अख्तर ढाबा के सामने कांग्रेस प्रखंड कार्यालय नोवामुंडी का उद्घाटन माननीय विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, कोडिनेटर चंदन कुमार राय, युवा जिलाध्यक्ष प्रीतम बंकिरा, विधान सभा प्रभारी सुरेश संवैया, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान ने भी सभा को संबोधित किया

.वक्ताओं ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। मंजीत प्रधान के नेतृत्व में नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओ को विधायक श्री सिंकु एवं जिला अध्यक्ष दास के द्वारा कांग्रेस का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल करते हुए स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मथुरा लागुरी,अविद हुसैन, नदीम आलम,अफताव आलम, विलास प्रजापति, प्रदीप प्रधान, रघुनाथ राउत, रूपसिंह लागुरी, सूरज मुखी, सागर लागुरी, श्रीमती मंजु पुरती, श्रीमती मेंजो पिंगुवा, दानिश हुसैन, मामूर, सुरेश प्रजापति, दिनेश प्रधान, मकरध्वज सरदार, रसिका तियू, शाहरुक अली, रोशन पान, रंजीत गगराई, प्रवीण नाग, सूरज चंपिया, विपिन लागुरी, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास, मोरन सिंह केराई, बबलू गोप, दीपक गोप, जबीर चाम्पिया व मनबोध लोहार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!