
जमशेदपुर। जल्द ही शुरु होगा रोटी बैंक का सदस्यता अभियान। इसी माह के अंतिम रविवार को साकची गोलचक्कर मे रोटी बैंक सदस्यता शिविर का आयोजन होगा, जिसमे 10 हजार एक्टिव सदस्य बनाये जाएँगे। उक्त बातें संगठन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहींउन्होंने बताया कि राज्य। मे कुपोषण चरम पर है, ऐसे मे कुपोषण से लड़ने के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है, जिसके लिए फाइटर ग्रुप बनाने की तैयारी है। साथ ही रोटी बैंक के स्लोगन अब कोई भूखा नहीं सोयेगा को अंतिम पायदान तक पहुंचाने की दिशा मे भी सार्थक कार्यवाही किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि शिविर मे सदस्यता अभियान कार्यक्रम के साथ साथ स्वास्थ्य जाँच कार्यक्रम भी चलाया जायेगा, जिसमे ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की जाएगी। मनोज मिश्रा ने बताया कि शिविर मे राशन या कपड़े दान स्वीकार किये जायेंगे | शिविर सुबह 10 से दो बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ, रेणु सिंह, सालावत महतो, सुभश्री दत्ता, शंकर दत्ता, रीना दास, सोमवारी मुखी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।