Latest Posts

स्वर्गीय सतनारायण झा के याद में अंत्योदय भवन ओल्ड एज होम में किया गया भोजन एवं फल का वितरण

Spread the love

जमशेदपुर : स्वर्गीय सतनारायण झा कल्याण समिति के तत्वाधान स्वर्गीय सतनारायण झा के याद में उनके पुत्र भोला झा, पत्नी एवं दोनों पुत्र सहित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं उप मुखिया संतोष ठाकुर ने संयुक्त रूप से आदित्यपुर स्थित अंत्योदय भवन ओल्ड एज होम में सैकड़ों लोगों का दोपहर का भोजन खिलाने का कार्य किए। इसके अलावे सारे लोगों के बीच फल में केला सेव का भी वितरण किए। ‌‌ इस मौके पर अंत्योदय भवन के ओल्ड एज होम में उपस्थित सारे लोगों ने जयकार लगाते हूए धन्यवाद दिए। भोजन एवं फल ग्रहण करते समय बच्चों एवं बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला। इस मौके पर स्वर्गीय सतनारायण झा के पुत्र भोला झा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुॅच सके, ताकि कोई भूखा ना रहे। यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला झा, कामिनी झा, लवकुश, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर, चंदन शर्मा, धीरज झा, उमेश भाई पटेल का काफी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!