Latest Posts

जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए एसपी ने शुरू की शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीसीए, तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई को लेकर कवायद

Spread the love

जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शातिर बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सीसीए, तड़ीपार और थाना हाजिरी की कार्रवाई को लेकर कवायद शुरू की है। एसपी ने बताया कि शातिर बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं जेल में बंद बदमाशों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गई है। वहीं जेल से बाहर निकलने पर अपराध में संलिप्त होने वाले बदमाशों को तड़ीपार करने और थाना हाजिरी लगवाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा अपराधी आदित्यपुर के हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आदित्यपुर से अलग- अलग अपराध व ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल 36 बदमाशों को चिन्हित किया गया है। जिसमें 10 के खिलाफ सीसीए, 17 के खिलाफ तड़ीपार (जिलाबदर) और 9 के खिलाफ थाना हाजिरी की अनुशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरायकेला जेल में बंद ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन, शातिर बदमाश कार्तिक मुंडा गिरोह के सागर लोहार, भट्टा लोहार समेत 22 दागियों पर सीसीए लगाने की तैयारी की जा रही रही है जबकि 30 शातिर बदमाशों को तड़ीपार व 25 बदमाशों को थाना में हाजिरी लगानी होगी।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत के अनुसार आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन, आदित्यपुर के शातिर बदमाश मोती विशोई, मेंहदी हसन, अफसर अली, आकाश कोतवाल, भट्टा लोहार, संजय लोहार, अमन खान, खुर्शीद अंसारी, खरसांवा के मो इरफान, सुशांत सिंहदेव उर्फ चुना, गम्हरिया के मोटा दास उर्फ सुजीत दास, मोटा उरांव, राजनगर के कानकुल महतो, आरआईटी के राजू सिंह, प्रकाश गोप, सरायकेला के सागर लोहार, ईचागढ़ के गुरुपदो गोप, चांडिल के बानेश्वर नामता, कपाली के मो फिरोज अंसारी और चौका के भुवन तांती पर सीसीए लगाने की तैयारी है। फिलहाल सभी जेल में बंद हैं।

एसपी ने बताया कि राहुल लोहार, अमित सरदार, दीपक कुमार शर्मा, नगमा खातुन, सोनू लोहार, रवि लोहार, गुड्डू कुमार सिंह, कार्तिक महतो, सोनू लोहार (सभी आदित्यपुर के), खरसावां के समीर प्रधान, राजनगर के आकाश कैवर्तो, आरआईटी के छोटू सोय व सोहन सागु, ईचागढ़ के शेख लतीफ व राहुल सिंह मुंडा, चांडिल के हरेंद्र सिंह व कालिया गोप, कपाली के मो जाहिद अंसारी, मो राशीद, मो सद्दाम हुसैन, साजिद, अफताब आलम अंसारी, मो दानिश खान और चौका के अजय दास को थाना में हाजिरी लगानी होगी।

एसपी ने बताया कि आदित्यपुर के शमशाद खान, इम्तियाज खान, मुख्तार हुसैन, कलीम खान, जावेद अंसारी, अश्विनी नायक, संदीप दास, अरमान अंसारी, कार्ति महतो, बुटी उर्फ सुरेश कुमार, सूरज गोप, रहमत अली, दिलसाद आलम, गोपाल दास, शेख रहमत अली, मुकेश कुमार सिंह व सतीश कालिंदी, गम्हरिया के चंदन दास, गणेश प्रमाणिक व लव मांझी, आरआईटी के सुभाष मिश्रा, छोटू ठाकुर, विशाल कालिंदी, कांड्रा के राकेश लोहार, सरायकेला के तपन कुमार महतो, चतुर्भज पडिहारी, खरसावां के मो छोटू, सुखलाल जामुदा, इंद्रा सिचुई और चौका के सुबराज महतो को तड़ीपार करने की अनुशंसा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!