Latest Posts

पेयजल की समस्या से जूझ रहे कांड्रा एसकेजी कॉलोनी की महिलाओं ने किया विरोध,मरम्मत की मांग

Spread the love

भीषण गर्मी में पेयजल की गम्भीर समस्या से जूझ रहे कांड्रा एसकेजी कॉलोनी वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां सोलर जलमीनार लगाया गया था। विगत 15 दिनों से सोलर जलमिनर खराब हो गया है जिस कारण पानी की समस्या से आए दिन जूझ रहे हैं कांड्रा एसकेजी कॉलोनी वासियों को इस कारण ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि इसमें करीब 40 से अधिक परिवार के लोग रहते हैं जो पेयजल के लिए इसी सोलर जलमीनार पर निर्भर हैं। महिलाओं ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप में उन्हें पेयजल के लिए आधे किलोमीटर से अधिक पैदल जाकर पानी लाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में जलापूर्ति योजना का लाभ भी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी वार्ड संख्या 14 के लोगों को अबतक नहीं मिला है। उस योजना के तहत पाइप लाइन से जलापूर्ति हेतु कांड्रा के कई बस्तियों में कनेक्शन दिया गया है। लेकिन, कांड्रा के भट्टी गली, सिपाही कॉलोनी, चपरासी लाइन, मुखीपाड़ा, काली पहाड़ी, लाहकोठी एवं मोहंती होटल से बस स्टैंड स्थित शंकर वस्त्रालय तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है।। इस कारण इन बस्तियों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने वालों में मुख्य रूप से केसोबती महतो मदीना बेगम,समां फातिमा,गुलसबा परवीन,ममता देवी,तापोसि दे,डोली कुमारी दे,,मिनोति दे, जोत्षणा मंडल,बिट्टू, अनीता देवी,रूमा दे समेत कई महिलाएं शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!