
शनिवार 17 अगस्त को नोवामुंडी कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास की अध्यक्षता में एक यादगार विदाई समारोह का आयोजन कर सेमेस्टर सिक्स के छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दीं। विदाई कार्यक्रम की शुरुआत सेमेस्टर टु और थ्री के छात्रों ने स्वागत गीत से किया। छात्राओं ने सामुहिक गीत एवं नृत्य आदि संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सेमेस्टर सिक्स के छात्र-छात्राओं ने अपने कॉलेज जीवन की प्यारी यादें और अनुभव का साझा करते हुए ह्रदय से अपने- अपने विचार और विदाई के शब्द व्यक्त किए।भावनाओं और उत्साह से भरे अम्बेडकर हाल में प्राचार्य डॉ विश्वास ने छात्रों के साथ वर्षों से कॉलेज के प्रति बने रिश्तों की मार्मिक यादों में भावुक होकर अपने संबोधन में कहा कि गुरुओं के ह्रदय में शिष्य के प्रति प्रेम भाव का रिश्ता प्राचीन समय से है।

उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को जीवन में सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब उसका शिष्य एकाग्रचित होकर अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल करता है। जीवन में सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो सफ़लता आपके कदम चुमेंगी। उन्होंने कॉलेज में आगे की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को जानकारी दिया कि बहुत जल्द नोवामुंडी कॉलेज का नैक होने जा रहा है। नैक के तुरंत बाद ही पीजी की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस इकाई द्वारा पचास छात्रों को प्राचार्य के हाथो सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में छात्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन में एक नई उम्मीद और उत्साह के साथ कॉलेज को अलविदा कहा गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।