कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने शुक्रवार को गम्हरिया थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने कुल 31 बिंदुओं पर जांच की। विशेष कर 5 वर्षों से ज्यादा के मामलों का निस्तारण करने, गुंडा पंजी में असामाजिक तत्वों का नाम जोड़ने, डकैती पंजी, लूट पंजी आदि को दुरुस्त करने की नसीहत दी।उन्होंने बताया कि ज्यादातर बिंदुओं में जांच के दौरान कोई त्रुटियां नहीं मिली।

जिनमें त्रुटियां मिली उन्हें 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिया गया है। इससे पहले थाना पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं थानेदार राजीव कुमार भी मौजूद रहे।