आदित्यपुर पुलिस को अवैध देशी शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने धीराजगंज- सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य के नकली शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया है। एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि सतबहिनी में बाबू महतो के घर में नकली शराब की फैक्ट्री होने की गुप्त सूचना पर थानेदार राजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।

इसमें एसआई अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, अरुण कांत पांडे, राहुल कुणाल, मोहम्मद मकसूद अहमद, राजू राणा, एएसआई जय नारायण शर्मा, आरक्षी श्रवण कुमार, जितेंद्र चौहान, अशोक यादव, विकास कुमार शामिल थे। टीम ने बाबू महतो के ठिकाने पर घेराबंदी कर तलाशी लेने के क्रम में उसके घर से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब, बोतल, रैपर एवं अन्य सामानों को जप्त कर बाबू महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।