
कांड्रा थान क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ के ढलान में बाइक सवार को तेज़ गति से आ रहे एक मोटर साइकिल वाले ने पीछे से टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक जगबंधु महतो धातकिडीह से अपने निजी काम से कांड्रा की ओर आ रहे थे ।जैसे ही कांड्रा मोड़ ढलान के पास पहुँचे की पीछे से आरहे एक बाईक सवार ने उन्हें टक्कर मार भागते बना। बाइक के टक्कर से जगबंधु महतो बीच सड़क पर गिर गए।गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई भारी वाहन वहां से होकर नहीं गुजर रहा था वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी ।वही बाइक के टक्कर से जगबंधु महतो को सिर में गंभीर चोट आई है । घायल जगबंधु महतो को राहगीरों ने बिच सड़क से हटाया। उस दौरान वहां से होकर गुजर रहे कांड्रा एसकेजी कॉलोनी समाजसेवी सूर्य प्रकाश ने घायल जगबंधु महतो को अपने निजी वाहन से जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल भेजवाया । उक्त दुर्घटना की खबर उनके परिवार वालों को दे दी गयी है।