
सावन के चौथी सोमबारी को मुर्गा महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए पूरा नोआमुंडी गेरुवामय हो गया ।बाबा मुर्गा महादेव मंदिर जाने के लिए बोलबम और डाक बम का हुजूम उमड़ पड़ा चाईबासा,टाटा, हाता, कांड्रा, सरायकेला,हाट गम्हारिया, झिकपानी,जगन्नाथपुर , कोटगढ,इन सभी जगह से कांवरिया जल लेकर मुर्गा महादेव मंदिर के लिए निकल पड़े ।नोआमुंडी थाना के पास विकास इंजनरिंग की ओर से दिन के समय कावरियों के लिए पुड़ी सब्जी खीर चाय और पानी की व्यवस्था और रात के समय डांक बम के लिए पानी,फल,चाय, शरबत की सुविधा की गई थी

डीवीसी चोक में भी आजसू पार्टी और झारखन्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के द्वारा भक्तो के लिए खीर खिचड़ी, फल,पानी और मेडिकल की सुविधा की गई थी। जिला परिषद चेयरमैन सुश्री लक्ष्मी सुरेन बोलबम और डाक बम जाने वाली की सेवा में

तत्पर थी ।उनके साथ जेएमएम जिला सह सचिव इजहार राही, रीमू बहादुर, ननकु गुप्ता, प्रिया राउत भी भोले नाथ के भक्तो के सेवा में लगे हुए थे। बालीझरन कॉपरेटी स्टोर के सामने भी आदिवासी मुंडा समाज की ओर से मुर्गा महादेव मंदिर जाने वाले सभी कावंरियो के लिए पुड़ी,सब्जी
,खीर,चाय,पानी, बिस्कुट,और मेडिकल सुविधा की गई थी ।मुखिया रवि सामड सभी भोले बाबा के भक्तो की सेवा में लगे थे। उनके साथ साथ कमिटी के अध्यक्ष शंकर सुलंकी, सचिव , जगन्नाथ टूटी,निर्मल नाग, गीता सुलंकी,और अन्य महिलाएं मौजूद थी।