Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

कांड्रा: दरवाजे पर खेल रहा 15 साल का बालक लापता: कई घंटों की तलाश के बाद भी नहीं मिला बालक,कांड्रा से 2021 -2023 में लापता हुए युवक और बालक का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, जमीन निगल गई या आसमान खा गया

Spread the love

कांड्रा-: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा डोकाकुली बस्ती स्थित कांड्रा ओवर ब्रिज समीप सड़क के बगल स्थित इलाके से बीते शुक्रवार शाम को करीब 5:30 बजे एक बालक अचानक लापता हो गया। बालक का नाम प्रतुल उर्फ रवि प्रसाद उम्र 15 साल है ।परिजनों ने काफी खोजबीन की पर सुराग न मिलने पर शनिवार को कांड्रा पुलिस को घटना की सूचना दी।

रविवार को कांड्रा थाना में गुमशुदगी का लिखित आवेदन दिया। जानकारी के अनुसार कांड्रा डोकाकुली निवासी महेश प्रसाद का बेटा प्रतुल उर्फ रवि प्रसाद घर से खेलने के लिए निकला तो देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले तो उसकी खोजबीन की लेकिन दो दिनों तक उसका सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सुचना दी और आवेदन दिया। वही परिवार जनों को अनहोनी की चिंता सता रही है ।बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार से बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।वहीं परिजनों ने लोगों से अपील की है अगर कहीं भी उनका बच्चा दिखे तो हमारे संपर्क नंबर मो-: +91 81023 91123 में सूचित करें।

आइये जानते हैं कहाँ कहाँ से लापता हुए लोग

कांड्रा बाजार निवासी व्यवसायी का पुत्र 29 वर्षीय मनीष अग्रवाल 23 सितंबर 2021 को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था, जो आज तक नहीं मिल पाया है

कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा बाँध कुली से रविवार 17 जुलाई 2022 को सुबह घर से निकला युवक उज्ज्वल दे लापता हो गया था । आज दो साल गुजर गए लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है

कांड्रा पंचायत के कंचन पाड़ा में 30 नवम्बर 2022 को सुबह 6:30 बजे घर से निकला रोमनी मंडल का बालक प्रताप मंडल उम्र 12 साल का अब तक सुराग नहीं मिल पाया

इन लोगों का रहस्यमय ढंग से लापता होना किसी अनहोनी से कम नहीं है। सोचिए आज 2 साल गुजर गए और इन लोगों का पता नहीं चला। क्या बीतती होगी उनके परिजनों पर जब उनका घर का कोई सदस्य अचानक से लापता हो जाए और वापस ही ना आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!