
मतदाता सूची द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज नोआमुंडी प्रखंड के सभी बूथों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास

पदाधिकारी अनुज बांडों ने प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित बड़ा पास्या पंचायत के बूथ नंबर 79 और 80 का निरीक्षण किया

बीएलओ के द्वारा भरे गए प्रपत्र 06 और 07,08 की जांच की और बीएलओ को 28 जुलाई,3 अगस्त,और 4 अगस्त को लगने वाले विशेष शिविर

की जानकारी दी साथ ही सभी मतदाताओं से अपील कि जिनका भी वोटर आईडी कार्ड ब्लैक एंड व्हाइट है वे सभी

प्रपत्र 08 भरकर अपने बीएलओ को जमा कर दें 1 जिनकी उम्र 18 साल हो गई है वे सभी प्रपत्र 06 भरकर जमा कर दें । बुथ no 92,93,94,95,96,97,98,99,100, 101और अन्य सभी बूथों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान सभी बूथ में बीएलओ मौजुद रही