Latest Posts

सरायकेला: कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए हुए रवाना, माहौल हुआ शिवमय

Spread the love

सावन के पावन महीने के अवसर पर रविवार को सरायकेला के श्री १००८ बाबा बासुकीनाथ कांवर मंडली के बैनर तले मंडली के महंत मनोज चौधरी के संचालन में 50 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ । इस दौरान माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया।श्री १००८ बाबा बासुकीनाथ कांवर मंडली के महंत मनोज चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए निकल रहा है सभी कांवरिया बंधु सुलतानगंज में उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पाँव पैदल देवघर जायेंगे, जिसके बाद बाबा बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे। कांवरियों में दिनेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, दीपक साहू, संजू साहू, संजू अग्रवाल, केशव चौधरी, अनमोल चौधरी, साकेत सेक्सरिया, प्रथम सेक्सरिया, आदित्य सुल्तानिया, गणेश महतो, विष्णु अग्रवाल, दीपक मुखी, चितरंजन दे, रवि सुतार,प्रतीक सतपति, शुभम सरायवाला, राकेश जी, अमन कुमार, मनोज अग्रवाल, विजय चौधरी, अमन अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, जेठमल जोशी, तुलसी उपाध्याय, गोपाल जी, जयपुर कमलेन्द्र सिंह, अखिलेश यादव, विष्णु अग्रवाल, रामेश्वर महतो, राधेश्याम महतो, प्रदीप महतो इत्यादि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!