
मुंबई: झारखंड के डाल्टनगंज निवासी श्रवण ठाकुर आज परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने एक से बढ़कर एक एल्बम ,शॉर्ट फिल्म और फिल्मों में काम किया है श्रवण ठाकुर एक अच्छे एक्टर, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर भी है श्रवण ठाकुर ने आज मुंबई के माया नगरी में एक अलग पहचान बनाई है उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपना डायरेक्शन दिया है।वहीं उनकी नई भक्ति एल्बम राम राम रमता यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल में रिलीज हो गई है । जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे कि इस गाने में कोरियोग्राफी, एक्टिंग निर्देशन श्रवण ठाकुर ने की है। जिसे अपने कलम की ताकत से गीतकार शशि भूषण सिंह ने लिखा है। वही इस गाने को राजा सिंह ने गया है साथ ही डायरेक्शन म्यूजिक भी राजा सिंह ने ही किया है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस गाने की शूटिंग झारखंड के पलामू में लेसलीगंज के हनुमान मंदिर और लेसलीगंज के थाना के प्रांगण शिव मंदिर में की गई है। इस मंदिर शिव मंदिर का निर्माण पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार त्रिपाठी(एएसआई) द्वारा कराया गया है। जिसमें लेसलीगंज की मुखिया पुलिस पदाधिकारी ,रंजीत कुमार साव इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा। बावजूद इसके हनुमान मंदिर के पुजारी श्री बच्चन दास पंडित का भी सहयोग रहा है । इस गाने में श्रवण ठाकुर के साथ अभय कुमार त्रिपाठी (ए एस आई) असी रंजीत कुमार साव (पलामू पुलिस) सुनील कुमार सिंह (पलामू पुलिस) उर्वशी ,धीरेंद्र कुमार, दिव्यहर्ष इत्यादि अभिनय करते हुए नजर आएंगे।साथ ही इस गाने में पलामू के कराटे एकेडमी यंग स्टार ग्रुप के संस्थापक सुमित कुमार वर्मा के स्टूडेंट स्टंट करते हुए नजर आएंगे। इस गाने को कैमरा मैन सुरेंद्र कुमार ने अपने कैमरे द्वारा फिल्माया है। एडिट अनिल राय, डी आय, जैकी ने डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी श्रवण ठाकुर ने किया है।
##VIDEO