
आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर स्थित विजय मेडिकल स्टोर के मालिक दवा व्यवसाई विजय कुमार चौधरी (55) शुक्रवार सुबह से लापता है। इससे परिजनों में मायूसी छा गई है। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वे सुबह 5 बजे मार्निंग वॉक और योगा के लिए निकले थे फिर वापस नहीं लौटे। वे मार्निंग वॉक करने के बाद घोड़ा बाबा मंदिर परिसर में योगा प्रणायाम कर घर आ जाते हैं लेकिन आज लौटे नहीं। परिजनों ने जिले के एसपी समेत आदित्यपुर व गम्हरिया पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है।परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी या किसी तरह की बात से इंकार किया है। बताया जाता है कि उन्हें टाटानगर स्टेशन में अंतिम बार टिकट काउंटर पर देखा गया है। संभावना जताई जा रही है कि विजय चौधरी देवघर गए हैं। हालांकि उनसे संपर्क नहीं होने से परिजन काफी चिंतित हैं। बता दें कि विजय चौधरी सरायकेला नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी के चचेरे भाई हैं। सूचना मिलते ही चौधरी समेत अन्य परिजन गम्हरिया पहुंचे और मामले की जानकारी ली।