
मुंबई: श्रवण ठाकुर बाॅलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है

इससे पहले दर्जनों फिल्म एवं म्यूजिक विडियोज में ऐक्टिंग, डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी कर अपना नाम बना चुके हैं, श्रवण ठाकुर का इससे पहले फिल्म अजब सिंह की गजब कहानी,


प्यार का सफ़र, क्या कर दिया तुमने, इत्यादि, म्यूजिक विडियो दर्द भी दिवाना तेरा,मस्त,बम भोले बम, आए हैं तेरे दरबार माँ, माँ शारदे, आदि के बाद पुरुषोतम राम में बहुत ही बेहतरीन ऐक्टिंग,डायरेक्शन,एवं कोरियोग्राफी किया है जिसके राईटर शशिभूषण सिंह संतोष, कम्पोजर पंकज कुमार, म्यूजिक डायरेक्टर राजा सिन्हा, कैमरा मैन सुरेंद्र कुजुर, एडीटर अनील राय, डी आय जैकी,


एवं अभिनेत्री कंचन कुमारी ने काम किया है । बहुत जल्द श्रवण ठाकुर जी का एक हिंदी फिल्म आशी फिल्म एन्टरटेंमेंट के बैनर तले शुरु होने जा रहा है, जिसके डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर श्रवण ठाकुर होंगे।