Latest Posts

डांस बार में कस्टमर बन पहुंचीं SDO, छापेमारी में पकड़ाई 10 लड़कियां

Spread the love

जमशेदपुर शहर के मानगो थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 33 पर स्थित रॉयल हिल्स होटल के डांस बार में छापेमारी हुई। एसडीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में 10 लड़कियों को पकड़ा गया है।एसडीओ पारुल सिंह ने यहां के रॉयल हिल्स होटल के हुक्का बार और डांस बार में गुरुवार देर रात छापेमारी की, जिससे अफरा तफरी मच गई।एसडीओ के साथ मानगो थाना की पुलिस भी मौजूद थी। डांस बार में अश्लील डांस के साथ हुक्का बार भी चल रहा था। इस कार्रवाई में हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र की 10 युवतियां हिरासत में ली गई हैं। यह युवतियां कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों की रहने वाली हैं।छापेमारी के दौरान वहां मौजूद बाउंसर फरार हो गए। पुलिस ने डांस बार के दो मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। डांस बार से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि उनकी पूरी टीम यहां कस्टमर बनकर आई थी।सारी चीजों का मुआयना करने के बाद छापेमारी की गई।जिसमें 10 लड़कियों और दो मैनेजर को गिरफ्तार किया गया।
https://chat.whatsapp.com/CB8WCS49Jrs3CJ1s57SIqi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!