
सरायकेला == सनातन दल खरसावां के तत्वाधान में आगामी 23 अक्टूबर सोमबार को महानवमी तिथि पर खरसावां के बुरुडीह गांव में कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए सनातन दल ,खरसावां के संस्थापक देवाशीष नायक ने बताया कि शरद कालीन दुर्गा पूजा के अवसर पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है जो कि अच्छी फसल ,संपदा और समृद्धि का प्रतीक है। अतः जगत कल्याण निमित्त सनातन दल के सौजन्य से महानवमी तिथि को 513(57*9) कन्या पूजन भव्य समारोह का आयोजन प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगी। जिसमें देवी आराधना, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सडोषपचार पूजा,कन्या पूजन,भोग समर्पण समेत पूजा आधारित विभिन्न नीति सह प्रसाद वितरण आदि शामिल हैं। उक्त धार्मिक आयोजन के मुख्य अतिथि राम बाबा आश्रम, दुगनी के श्री मृत्युंजय बाबा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में माँ आकर्षणी मंदिर के मुख्य पुजारी नारायण सरदार व मा ठाकुरानी मंदिर के मुख्य पुजारी शुक्रा सरदार उपस्थित रहेंगे। सनातन दल के समस्त पदाधिकारीगणो ने क्षेत्र के सभी देवी भक्तों से उक्त धार्मिक आयोजन के साक्षी बनने हेतु सादर अपील किया है।