Latest Posts

नोवामुंडी: सांसद गीता कोड़ा ने नोआमुंडी प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों के लिये भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,देखें:VIDEO

Spread the love

आज नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय के समक्ष – प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी पर्यवेक्षक,तृतीय वर्गीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मी के आवासीय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. आवासीय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक श्री सोनाराम सिंकु के करकमलों से संपन्न हुआ.वहीं सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकू का हर्षोल्लास के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया . सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकू ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया .

वहीं आवासीय भवन के बनने से अंचल कार्यालय के लोगों में हर्ष व्याप्त है.शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों, 20 सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान, यूथ इंटक जिला अध्यक्ष कुतुबुद्दीन खान, केकेसी जिला अध्यक्ष असलुद्दीन खान,

नोवमुण्डी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास, जिला सचिव लालमोहन दास, हरप्रीत सिंह, राणा बोस,आमिर अंसारी, दानिश हुसैन, ममूर अंसारी, विनीत गोप, प्रदीप प्रधान,बसंत गोप , संजीत त्रिया विलास प्रजापति, सुरेश प्रजापति, जयराम गोप, बासु गोप के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!