Latest Posts

जिले के उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएँ , त्वरित निष्पादन हेतु दिए निर्देश

Spread the love

संवाददाता: रति रंजन

सरायकेला :: सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां रवि शंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न कस्बों शहरों से पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादि आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले । इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन हसतांत्रित किया गया एवं समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त नें दूरभाष के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण अपने स्तर से सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए ताकि आमजनों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े। बताते चले कि उक्त सप्ताहिक जनता मिलन में भूमि संबंधित मामले, राम बाबा मंदिर गम्हरिया में जाने वाले सड़क का निर्माण कराने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र रुड़िया में चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने, राशन वितरण में अनियमिता, राशन कार्ड नें नाम जोड़ने, बंद पेंशन योजना का लाभ पुनः प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!