Latest Posts

कांड्रा:पिंड्राबेड़ा में 51 वाँ दो दिवसीय महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता कल से मुख्य अतिथि होंगे झारखंड टाइगर चंपई सोरेन

Spread the love

गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत अंतर्गत आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा के द्वारा 51 वाँ दो दिवसीय महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता में 48 पुरुष टीम भाग ले रही हैं। जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 40 हजार, तृतीय पुरस्कार 20 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार, पंचम पुरस्कार 12 हजार, षष्ठम पुरस्कार 12 हजार, सातवां पुरस्कार 12 हजार, अष्टम पुरस्कार 12हजार नकद राशि दी जाएगी। आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाकुंभ फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि झारखंड टाइगर माननीय श्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री होंगे आपको बताते चले कि आजाद क्लब द्वारा प्रायः इस तरह का आयोजन किया जाता है कल से शरू होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता की भव्य तैयारी आजाद क्लब के द्वारा पूरी कर ली गयी है वंही दूसरी ओर झारखण्ड टाइगर चम्पई सोरेन इस तरह के आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग देते है जिससे आयोजक एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है,आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा के अध्यक्ष भोगांन मांझी, उपाध्यक्ष बिक्रम हांसदा, सचिव सुजान हांसदा, सह सचिव गोरखा हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शिवचरण हांसदा, खेल संयोजक पवनचंद्र हांसदा, खेल सहलाहकार सोनाराम मार्डी की फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!