
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा टोल प्लाजा से कुछ ही दुरी में कांड्रा गम्हरिया मुख्यमार्ग के कांड्रा धातकीडीह में गुरुवार देर रात सड़क हादसा हो गया। कांड्रा टोल प्लाजा कुछ दूरी के समीप ब्रेक डाउन हाईवा से जा टकराई ट्रक जानकारी के अनुसार ट्रक कांड्रा से गम्हरिया की और जा रही थी जैसे ही कांड्रा टोल प्लाजा के समीप पहुँची की ट्रक हाईवा से जा टकराया टक्कर से ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर से ट्रक का आगे का हिस्सा दब गया और चालक स्टेरिंग में ही काफी देर तक फंसा रहा चालक फंस गया। घटना की जानकारी ग्रामीण कांड्रा पुलिस और एंबुलेंस को दी । घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण और कांड्रा पुलिस ने रेस्क्यू के बाद ट्रक चालक को सकुशल बाहर निकाला गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।