
चौका कांड्रा मुख्यमार्ग के चौका थाना अंतर्गत पालगम् मोड़ के बंगाली होटल के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इस घटना से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार चौका की तरफ से आ रहा था जैसे ही पालगम् मोड़ बंगाली होटल के समीप पहुंचा कि अज्ञात वाहन टक्कर मार नौ दो ग्यारह हो गया

अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति बीच सड़क पर ही गिर गया सड़क पर गिरने से बाइक सवार व्यक्ति के सर और पांव में गंभीर चोट आई है वंही बाइक सवार को सड़क पर गिरा देख राहगीरों की भीड़ वहां जुट गई राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी JBKSS के पंकज महतो को जैसे ही जानकारी मिली घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से जमशेदपुर एमजीएम भिजवाया