नोआमुंडी से सुबोध कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-:

नोआमुंडी में सोमवार को हरितालिका तीज की पूजा भक्ति भाव के साथ की गई. महिलाओं ने पुरोहित की उपस्थिति में पूजा अर्चना की. इस दौरान तीज की कथा भी सुनाई गई.

हरितालिका तीज के मौके पर जगह-जगह पर महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना में शामिल हुई. सोमवार की सुबह से ही तीज को लेकर महिलाओं में उत्साह नजर आया. महिलाओं ने खास रूप से सोलह शृंगार करते हुए पूजा अर्चना की

निर्जल व्रत धारण करने के बाद भी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाया और शाम को सोलह शृंगार कर आसपास के मंदिरों में पहुंचीं जहां भगवान शिव और पार्वती की पूजा की।

पति के दीर्घायु के साथ सुख सौभाग्य की कामना की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने घरों में ही पूजा पाठ कर कथा सुनी महिलाओं ने घर में रात्रि जागरण के लिए भजन-कीर्तन किया।