
कांड्रा. कांड्रा चौका मुख्यमार्ग स्थित रायपुर गांव के समीप गिद्दी बेड़ा टोल स्थित कांड्रा से चौका जाने के क्रम में दायीं ओर स्थित माँ तारा होटल का उद्घाटन भाजपा नेता बास्को बेसरा ने फीता काटकर किया। इस बीच भाजपा नेता बास्को बेसरा ने कहा कि इस होटल के खुलने से लोग परिवार के साथ आकर अच्छे भोजन का आनंद ले सकते हैं।

यहां के स्थानीय लोगों को भी बहुत सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं मां तारा होटल के मालिक पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह ने कहा कि होटल में अनेकों प्रकार के आइटम के साथ भोजन की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को लजीज खाने का स्वाद होटल में दिया जाएगा। परिवार साथ आकर एंजॉय कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यहां वेज और नॉनवेज दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि यहां शादी विवाह के लिए भी ऑर्डर लिया जायेगा . ये होटल 24 घंटे लोगों के लिए खुला रहेगा .इस बीच मुख्य रूप से भाजपा नेता रमेश हांसदा,अमित सिंह देव ,मनोरंजन नंदी,समाजसेवी होनी सिंह मुंडा पूर्व पंचायत समिति सदस्य,समाजसेवी राकेश वार्ष्णेय, नगीना यादव,उदय आदित्यदेव,अनिल आदित्यदेव,सुखदेव सिंह सरदार,अर्पित यादव,जलेश्वर सिंह,विशु महतो,चेतन मुर्मू,सूरज नमन ,राजन साव, संजीत मिश्रा,बाबू मिश्रा, उपस्थित रहे.