Latest Posts

भक्तों ने आस्था की डुबकियां लगा किया गंगा स्नान

Spread the love

गम्हरिया, कांड्रा समेत आसपास के क्षेत्र में रविवार को पवित्र स्नान के साथ झारखंड का प्रमुख त्योहार मकर संक्रांति व टुसू पर्व मनाया गया। भक्तों ने आस्था की डुबकियां लगा सूर्य देवता को नमन किया। सुवर्णरेखा, खरकई व संजय नदी समेत विभिन्न तालाबों में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ आस्था की डुबकियां लगा कर दानपुण्य किया और नए- नए कपड़े पहन कर मकर पकवान का आनंद लिया। बता दें कि मकर झारखंड का प्रमुख त्योहार है,

जिसे पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर तबके एवं समुदाय के लोग मकर की डुबकियां लगाकर नए वस्त्र पहनते हैं। इस दौरान नए अन्न से बने पकवान, जैसे गुड़ पीठा, सिद्धो पीठा आदि खाने की परंपरा है। मकर पर्व की शुरुआत शनिवार को बाउंड़ी के साथ हुई। चारों ओर टुसू गीतों से गुंज उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!