
आरआईटी थाना क्षेत्र से एक रिश्ते को शर्मशार कर देनेवाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बाप ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग सौतेली बेटी को हवश का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भेद खुलते ही पुलिस हरकत में आई और दुष्कर्मी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां ने दूसरी शादी की थी। सौतेली बेटी जब 9 साल की थी तब से ही आरोपी उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इसमें पीड़िता की मां भी सहयोग कर रही थी। इसका भेद तब खुला जब एक दिन पीड़िता का भाई अचानक ड्यूटी से घर पहुंचा और अपनी बहन को अस्त- व्यस्त हालत में देखा। वहां उसके सौतेले बाप के साथ उसकी अपनी सगी मां भी मौजूद थी। जब पीड़िता के भाई ने अपनी बहन से पूरा मामला जाना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक अपनी बहन को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। इस पर संज्ञान लेते हुए बगैर देर किए थानेदार सागल लाल महथा ने आरोपी पिता एवं सगी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। हालांकि सगी मां ने बताया कि उसको पिस्तौल का भय दिखाकर उसका पति उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था। डर की वजह से वह किसी को इसकी जानकारी नहीं दे पाती थी। आरोपी दुष्कर्मी बाप का नाम दिनेश गिरी बताया जा रहा है।