
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 4 स्थित मोतीनगर में सोमवार को गम्हरिया सीडीपीओ संध्या चौधरी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका का चयन हुआ। इस दौरान कई महिलाओं ने अपनी दावेदारी पेश की। इसमें वार्ड की बहु निशा राय क्वालीफाई किया। उसका चयन सेविका के रूप में की गई। इसमें सुपरवाइजर उर्मिला देवी, पूर्व पार्षद सचिन कुमार उर्फ सोनू, अंचल कर्मी गदाधर गोप आदि शामिल हुए।