Latest Posts

जीवन बीमा सेवा केंद्र, महालिमोरूप में मनाई गई एलआईसी स्थापना दिवस

Spread the love

सरायकेला :: भारतीय जीवन बीमा (एल आई सी)निगम के स्थापना दिवस की 67 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत महालिमोरूप बाजार स्थित “जीवन बीमा सेवा केंद्र” पर मनाई गई। इस केंद्र के संचालक सह मुख्य सलाहकार हेमसागर प्रधान ने अपने बीमाधारकों के साथ ‘केक’ काटकर भारतीय जीवन बीमा निगम के 67 वीं वर्षगांठ मनाई और उन्हें एलआईसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री हेमसागर प्रधान ने बताया कि एक सितंबर 1956 को स्थापित, भारतीय जीवन बीमा निगम भारत सरकार के स्वामित्व वाला बीमा समूह और निवेश निगम है। एलआईसी लोगो एक लौ से बना है जो जीवन और जीवन बीमा के सुरक्षात्मक हाथों का प्रतीक है जो इसकी निरंतरता सुनिश्चित करता है। एलआईसी के लोगो में ‘योगक्षेमं वहाम्यहम्’ लिखा हुआ है। इसका मतलब है कि आपका कल्याण हमारी जिम्मेदारी है। अर्थात् एलआईसी जिन्दगी के साथ और बाद भी। आगे श्री प्रधान ने कहा कि जीवन बीमा ही एक मात्र साधान है जो बचत के साथ जोखिम सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें बोनस के रूप में उचित लाभ की प्राप्ति होती है। इसकी साॅवरेन गारेंटी सौ फीसदी है जो भारत सरकार द्वारा सुरक्षित है। मौके पर तपन कुमार मंडल, प्रफुल्ल प्रधान, गोवर्धन महतो, राजू प्रमाणिक, युवराज प्रधान, श्याम प्रधान, पवन प्रधान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!