Latest Posts

शूटिंग के लिये झारखण्ड की वादियां उपयुक्त, झारखंड में नहीं है कलाकारों की कमी — बॉलीवुड फिल्म निर्देशक : श्रवण ठाकुर

Spread the love

बॉलीवुड के मलटीटैलेंटेड कहे जाने वाले जाने माने ऐक्टर/डायरेक्टर/कोरियोग्राफर एवं आने वाली हिन्दी फिल्म क्या कर दिया तुमने का प्रोड्यूसर श्रवण ठाकुर, का सफ़र कुछ इस प्रकार शुरू होता है !झारखण्ड के एक छोटे से शहर डाल्टेनगंज के पोखराहा कला गाँव से 1995 में मुम्बई के माया नगरी की तरफ रुख करने वाले श्रवण ठाकुर अपने पहचान के मोहताज़ नहीं हैं,

श्रवण ठाकुर बतातें हैं कि जब मैं मुम्बई आया तो मुझे इस बात का ज़रा सा भी एहसास नहीं था कि मैं मुम्बई में टिक पाऊँगा या नहीं लेकिन मन में दृड़ संकल्प था कि मुंबई के मुंबा देवी पंनाह ज़रूर देंगी !और इसी विश्वास के साथ आगे की ओर बढ़ता गया ! मैने कभी सोचा भी नहीं था कि जहाँ अथक प्रयास करने बाद भी लोगों को सफ़लता मिलना कितना कठिन होता है, वहीं मैं इतने सारे प्रोफेशन को अपना पाऊँगा,यह मेरा सौभाग्य है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री ने मुझे अपनाया है !

टी-सीरीज, अल्टरा , एवं यशी फिल्मस के द्वारा दर्जनो म्यूजिक विडियो एवं फिल्म रिलीज़ कर चुके फिल्म एवं म्यूजिक विडियो में ऐक्टिंग, डायरेक्शन, एवं कोरियोग्राफी करके अपना मुकाम बना चुके हैं, श्रवण ठाकुर के मुख्य म्यूजिक विडियो में बम भोले बम, माँ शारदे, माँ करुणा का भंडार, आए हैं तेरे दरबार माँ, अरग के बेरिया, दर्द भी दिवाना तेरा, मस्त, उलझे नैनो का मिलन, गजा नन गणपती आना,सावंरी गोरिया, जीनगी के परिचय, इत्यादि इन सभी में श्रवण ठाकुर एवं मुस्कान सिंह की हिट जोड़ी ने दशकों का खुब मंनोरंन किया, श्रवण ठाकुर एवं मुस्कान सिंह की जोड़ी एक बार फिर से लोगों को अपने टैंलेट के जरिए चंचल नामक फिल्म की शूटिंग झारखंड के खूबसूरत लोकेशनों में की जाएगी, साथ ही गौतम रोड़े अभीनीत म्यूजिक विडियो देवों के देव गणेशा,बाॅलीवुड के जाने माने गीतकार, समीर अनजान,

म्यूजिक डायरेक्टर संजीव दर्शन, सिंगर जावेद अली ने अपनी आवाज़ दिया और इस गाने को श्रवण ठाकुर ने अपनी कोरियोग्राफी से गाने को चार चांद लगा दिया, फिल्म अजब सिंह की गज़ब कहानी, जैकलीन आइ एम कमींग,में कोरियोग्राफी करने के बाद श्रवण ठाकुर के कोरियोग्राफी एवं निर्देशन में एम एक्स प्लेयर, हगांमा पले, में रिलीज़ के साथ ही आशी फिल्म एनटरटेंनमेंट के बैनर तले श्रवण ठाकुर की फिल्म ( क्या कर दिया तुमने) नीतीश बादशाह, खुशबु पांडे,रंजीत कुमार सिंह,धंनजय कुमार,अभीनीत, जीसके लेखक एवं गायक नीतीश बादशाह हैं

वहीं प्रोड्यूसर डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफी श्रवण ठाकुर ने खुद किया है, बावजूद ईसके बहोत जल्द झारखण्ड के खूबसूरत वादियों में चंचल, एक अनाम फिल्म की शूटिंग अक्टूबर एवं नवम्बर में की, श्रवण ठाकुर का कहना है कि झारखण्ड बहोत ही बेहतरीन जगह है शूटिंग के मामले में और वहाँ के लोग भी बहुत काॅपरेटिव हैं और अच्छे कलाकार भी, मेरे इन दोनों फिल्मों में अधिकतर अभीनेता एवं अभिनेत्री झारखण्ड से होंगे ! इसके बावजूद शशी भूषण सिंह द्वारा लिखित गाने एवं फिल्म की शूटिंग झारखंड के पलामू एवं राँची में फिल्माया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!