##VIDEO

आजसू पार्टी एवं मंगल सुरेन सेवा समिति के वैनर तले सावन माह के अंतिम सोमवारी में मुर्गा महादेव जल चढ़ाने आ रहे शिव भक्त बोल बम कांवरियों के लिए नि:शुल्क खिचड़ी भोग महाभण्डारा एवं मेडिकल उपचार सेवा का अयोजन नोआमुंडी डीवीसी काली मंदिर समीप किया गया. वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सुरेन ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में बाबा को जल चढ़ाने आ रहे सभी श्रद्धालुओं के बीच नि:शुल्क खिचड़ी भोग महाभण्डारा एवं मेडिकल उपचार सेवा का प्रबंध किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सावन के महीने में भोले बाबा की पूजा करने से पुण्य तो मिलता ही है साथ ही भोले बाबा को जल चढ़ाने दूर-दूर से आ रहे कांवरियों की सेवा करने से सबसे अधिक पुण्य मिलता है. क्योंकि वे काफी लंबी यात्रा तय कर भोले बाबा के दरबार में पहुंचते हैं . इसीलिए हमें अपनी सामर्थ के अनुसार उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए .इस बीच मुख्य रूप से जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सुरेन , केंद्रीय सचिव शिवप्रताप सिंह देव , श्रमिक संघ कोल्हान प्रभारी राजू संडिल, श्रमिक संघ जिला अध्यक्ष मोहन लाल चौवे, जिला सचिव राकेश राउत महावीर नायक, नोवामुण्डी प्रखंड अध्यक्ष शनि लोहार, श्रमिक संघ प्रखंड अध्यक्ष बीर करूवा सारंडा प्रखंड अध्यक्ष वीरू सोनार, जैंतगड़ प्रखंड अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रधान,एस सी महासभा प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण करूवा सचिव नंदन करुवा, श्रमिक संघ कोषाध्यक्ष महेंद्र मिंज, अविनाश तांती, विजय दास, सतीश ठाकुर व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.