स्वर्गीय मनोहर लाल अग्रवाल के सुपुत्रों द्वारा कावरियों के लिए किया गया नि:शुल्क शिविर का आयोजन

स्वर्गीय मनोहर लाल अग्रवाल के सुपुत्रों द्वारा नोआमुंडी थाना समीप कावरियों के लिए नि:शुल्क पूड़ी ,सब्जी दाल भात का वितरण किया गया.साथ ही मेडीकल का भी प्रबंध किया गया.बता दें कि इनसे पूर्व इनके पिताजी स्वर्गीय मनोहर लाल अग्रवाल के द्वारा कांवरियों के लिए नि:शुल्क पूरी सब्जी और खिचड़ी का वितरण किया जाता था . बताया गया कि लगभग 40 सालों से उनके द्वारा ये कार्य किया जा रहा है.
धूरा प्रसाद सेवा समिति की ओर से कांवरियों के लिए नि:शुल्क शिविर का किया गया आयोजन

स्वर्गीय धूरा प्रसाद सेवा समिति की ओर से स्टेशन रोड भारत पेट्रोल पंप समीप कांवरियों के लिए नि:शुल्क फल, पानी, चाय का वितरण किया गया.जिसमें मुख्य रूप से उदय प्रसाद ,विनय प्रसाद, शिवदयाल प्रसाद, रामदयाल प्रसाद उपस्थित थे.