##VIDEO

युवामित्र मंडल सेवा समिती नोआमुंडी की ओर से सभी कांवरियों के लिए नोआमुंडी पीडब्ल्यूडी ऑफिस के समीप नि:शुल्क फल ,पानी ,चाय और मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया था. बता दे की युवा मित्र मंडल सेवा समिति नोआमुंडी पिछले 8 वर्षों से कांवरियों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन करती आ रही है. साथ ही रात्रि 8 बजे से युवा मित्र मंडल सेवा समिती नोआमुंडी के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया.

वहीं जागरण में ललू एंड ग्रुप की ओर से झांकी कि प्रस्तुति की गई.जागरण शुरू होने से पूर्व इसका उद्घाटन युवा मित्र मंडल सेवा समिति नोआमुंडी की चीफ गेस्ट नोआमुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह और नोआमुंडी मुखिया लक्ष्मी देवी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.वहीं इसके पश्चात् नोआमुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ,

पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार , महुदी पंचायत मुखिया लक्ष्मी देवी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह देव को कमेटी की ओर से माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.इसके बाद जागरण में आए कलाकारों द्वारा एक से एक भजन और ललू बैंड ग्रुप के द्वारा मनमोहन झांसी की प्रस्तुती की गई.
कलाकार सोनू सिंह, चंचला,शुभम भास्कर, अर्चना गोस्वामी ज्योति सिंह के भजनों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया., भारत का बच्चा-बच्चा
साथ ही कलाकार सोनू सिंह दुलरवा द्वारा गाए बोल बम के नारा बा गाने के बोल ने लोगों का मन मोह लिया सभी भक्ति में डूबे हुए नजर आए.

वहींझांकी में सती का देह त्याग, हिरण्यकशपू का वध , श्री राम के भजन में हनुमान जी के आकर्षक नृत्य,साथ ही रामजी की निकली सवारी गाने में आकर्षक झांकी कि प्रस्तुति की गई .

वही जागरण में दूर-दूर से लोग आए और जागरण का आनंद लिया.बता दें कि युवा मित्र मंडल सेवा समिति नोआमुंडी द्वारा पिछले 7 वर्षों से जागरण का आयोजन किया जा रहा है.वहीं इस बीच मुख्य रूप से कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.