##VIDEO
नोआमुंडी में विभिन्न समितियों द्वारा कावरियों के लिए नि:शुल्क भोजन , स्नान आदि शिविर का आयोजन किया गया .समितियों ने अपने तरफ से भोले बाबा को जल अर्पित करने जा रहे कावरियों की सेवा की.
अनुसूचित जाति कल्याण संघ समिती

अनुसूचित जाति कल्याण संघ समिती की ओर से नि:शुल्क भोजन, पानी , चाय , स्नान आदि का प्रबंध किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सुधीर करुआ, कमल करुआ ,श्रीकांत करुआ, अजय करुआ ,कुणाल करुआ, कृष्ण करुआ, नितेश करवा, सुनील करूवा, रीना शिवानी संध्या रजनी रानी सुशीला अनीता शामिल थी.
विनायक समिती और शिव शक्ति समिती

विनायक समिती और शिव शक्ति समिती के द्वारा नि:शुल्क पूरी सब्जी, हलवा, पानी की उचित व्यवस्था की गई. वहीं इसमें मुख्य रूप से विश्वकर्मा शर्मा, जीतू शाह ,ननका गुप्ता, राजेश ठाकुर मनीष शर्मा बसंत ठाकुर, रंजीत ठाकुर, राजेश पोद्दार उपस्थित रहे.
आदिवासी मुंडा समाज समिती

आदिवासी मुंडा समाज समिती के तरफ़ से कावरियों के लिए नि:शुल्क पूरी, सब्जी, चाय, दवा और स्नान की व्यवस्था की गई. जिसमें मुख्य रूप से समिती के अध्यक्ष शंकर टूटी, सचिव जगन्नाथ टूटी, उप सचिव हरिचरण सुलंकी,उपाध्यक्ष बबलू सुलंकी, हिमांशु सुलंकी, कोषाध्यक्ष निर्मल नाग, उप कोषाध्यक्ष नानू राम पूर्ति, सावित्री नायक, मोती सुलांकी, जिगनी सुलांकी, गीता सांदिल, लक्ष्मी सांडील, अनूप, सुभाष नायक उपस्थित रहे.
नेपाली सेवा समिती

नेपाली सेवा समिती के द्वारा कावरियों के लिए नि:शुल्क बिस्किट, चाय, शरबत और दवा का प्रबंध किया गया.
विश्व हिंदू परिषद समिती

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कावरियों के लिए नि:शुल्कखिचड़ी, सब्जी, खीर का प्रबंध किया गया. वहीं इस शिविर में जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडे, प्रखंड मंत्री गौतम पोद्दार, प्रखण्ड सह मंत्री दीपू पान, अनिकेत करुआ, कुणाल कुमार, कुंदन कुमार , सन्नी प्रकाश आदि उपस्थित रहे.वहीं नोआमुंडी कैंटिन की तरफ से कावरियों के लिए नि:शुल्क खिचड़ी, सब्जी ,खीर का प्रबंध किया गया.