Latest Posts

महालिमोरूप रेलवे स्टेशन केयात्री सुविधाओं के संदर्भ में डीआरएम के नाम ग्रामीणों ने एसएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

सरायकेला :: देश के खनिज संपदा की रत्नगर्भा माटी झारखंड राज्य के औधोगिक जिला सरायकेला खरसावां अंतर्गत अवस्थित महालिमोरूप रेलवे स्टेशन में रेल यात्रियों के सम्मुख समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अन्तर्गत हावड़ा- नागपुर- मुम्बई मुख्य रेलपथ पर स्थित महालिमोरूप रेलवे स्टेशन के अप – डाउन व थर्ड रेललाइन के पटरियों पर रोजाना दर्जनों की संख्या में यात्री व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन किया जाता है, जबकि माहलिमोरूप रेलवे स्टेशन में लगभग 8 जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव है, पर यहां यात्री सुविधा की घोर अभाव है। जिसमे यहां रुकने वाली पैसेंजर ट्रेनों को ससमय न चलाया जाना,सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होना,स्टेशन के नजदीकी रेलवे फाटक पर अंडर पास वे का न होना, प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक के लिए फुट ब्रिज का उचित व्यवस्था न होना,प्लेटफार्म परिसर में शौचालय,

शुद्ध पेय जल की उचित व्यवस्था का न होना,यात्रियों की सुविधा हेतु उचित शेड, बैठने के लिए चेयर,रोशनी की व्यवस्था,व परिसर को स्वच्छ रखने हेतु साफ़ की उचित व्यवस्था न होना आदि शामिल हैं। महालिमोरूप रेलवे स्टेशन में उपरोक्त सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन कर यात्री सुविधाओं को शीघ्र बहाल करने के संदर्भ में स्थानीय मुखिया तापस कुमार महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्टेशन के एसएम प्रेम सिंह बोदरा को चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक के नाम का ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु आग्रह किया है। मौके पर स्थानीय मुखिया तापस कुमार महतो,वार्ड सदस्य लक्ष्मी महाली,हेमसागर प्रधान, अनिरुद प्रमाणिक,जयचंद प्रधान, मलीन दास, हरी महतो, मुन्ना महाली,कबीर प्रमाणिक, जीवन प्रमाणिक, डा सदानंद महतो, डा भीम महतो, गोवर्धन महतो, नरेश मंडल, बुधेश्वर् महली, महेश्वर महली, दशरथ महली, समेत गांव के कई महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!