Latest Posts

केंद्र सरकार की अमृत पहल: वीसी के द्वारा प्रधानमंत्री ने रखी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला

Spread the love

प्रतिनिधि :: रति रंजन

राजखरसवां जंक्शन की बदलेगी तस्वीर ,देश के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में होगी मजबूत साख

राजखरसवां में उक्त भव्य शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की गरिमामय उपस्थिति रही।

स्थानीय विधायक दसरथ गागराई,प्रशासनिक पदाधिकारीगण,सीकेपी रेल डिवीज़न के डीआरएम समेत रेलवे के पदाधिकारीगण रहे मौजूद।


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के संवर्धन हेतु पहले चरण में ये होंगे काम – जानकारी के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 30 करोड़ की राशिस्वीकृत है. इसमें पहले चरण में करीब 7.01 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जायेगा । जिसमे 1.8 मीटर चौडी फूट ऑवर ब्रिज बनेगा, सभी प्लेटफॉर्मों में लिफ्ट व एस्कलेटर लगाये जायेंगे , नया स्टेशन स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास के साथ साथ स्मारकीय ध्वज, हरित पथ और प्रतिमा स्थल को विकसित किया जायेगा ।

स्टेशन के दोनों छोर पर टिकट काउंटर, सभी प्लेटफॉर्म का रिनोवेशन, स्टेशन के बाहर कार पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेशन परिसर के पास के क्षेत्र को व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा. साथ ही स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के अनुकूल साइनेज सहित मानक साइनेज लगाए जायेंगे, जो यात्रियों के सुखद अनुभव को बढ़ाएंगे. अगले चरण में कई अन्य योजनायें भी ली जायेगी.

सरायकेला :: देश के समृद्धि व सर्वांगीण विकास हेतु महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना केंद्र सरकार की सरकार की एक अमृत पहल है।उक्त योजना के तहत पुनर्विकास हेतु देश भर में कुल १२७५ रेलवे स्टेशनों का चयन हुआ है।पहले चरण में ५०८ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास हेतु रविवार को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ,दर्शना जोरदोश व अन्य की उपस्थिति में ऑन लाइन शिलान्यास किया। उक्त योजना में शामिल चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां जंक्शन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए l

राजखरसवां जंक्शन के पुनर्विकास कार्य हेतु श्री मुंडा ने क्षेत्र के दिवंगत वीर शहीदों,खरसावां की माटी को सींचने वालों एवम तमाम जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार ब्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजखरसवां स्टेशन एक मॉडल स्टेशन बने यह उनके दिली इच्छा रही है जिसका सूत्रपात आज होने जा रहा है।उन्होंने राजखरसवां स्टेशन के पुनर्विकास को रेलवे मजदूर यूनियन निष्ठावान सदस्य स्व देवीलाल मटिसॉय,दिव्य मोहन्ती को समर्पित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत रेलवे फोर्जिंग व्हील का निर्माण भी झारखंड में शुरू हो अथवा शिनी रेल वर्क शॉप में हो इसके लिए वे हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने सीकेपी रेल प्रमंडल के डीआरएम के रेल सेवा की सराहना की।उपस्थित स्थानीय विधायक दसरथ गागराई ने राजखरसवां स्टेशन के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि इसके निर्माण काल के कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान उनकी माता जी एवम सासुमा दैनिक मजदूर के तौर पर अपनी सेवा दी थी ।श्री गागराई ने केंद्रसरकार के इस पहल का स्वागत करते हुए इसे आमजनता के लिए बहुत ही लाभदायक बताया। साथ ही उन्होंने सिनी रेलवे वर्कशॉप के जीर्णोद्धार हेतु अपनी मांग भी रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं उपस्थित सबों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन उद्बोधन को ध्यान पूर्वक सुना। साथ ही कार्यक्रम के दौरान एल ई डी प्रोजेक्टर के माध्यम से राजखरसवां स्टेशन का पुनर्विकास उपरांत दिखने वाले भव्य आकर्षक कल्पित रूप को प्रदर्शित किया गया।चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा, प्रशासनिक पदाधिकारीगण, सीकेपी रेल मंडल के डीआरएम अर्जुन जाटोह राथौड, मोइनाक दत्ता,रेलवे के पदाधिकारीगण,स्टेशन मैनेजर राकेश पड्या राजखरसवां, रेलवे स्टाफ, श्रीमती डॉ मीरा मुंडा,पद्मश्री छूटनी महतो,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत मोहन्ती,सांसद प्रतिनिधि विजय महतो,अमित केशरी , सुशील सारंगी, अन्य सांसद प्रतिनिधिगण,पूर्व मंत्री बड़कुवांर गागराई,पूर्व विधायक मंगलसिंह सोय, जेबी तुबिद,सुधीर मंडल ,विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप,अनूप सिंहदेव, प्रवीण सिंह ठाकुर, समेत सैकड़ों आमजन इस आधारशिला कार्यक्रम के हर्षित क्षणों के गवाह बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!