
आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र से आयुष कुमार मिश्रा (15) नामक छात्र रविवार शाम से लापता है। बताया जाता है कि वह सुबह 11 बजे ट्यूशन पढ़ने गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। वह स्थानीय रोड नंबर 26 स्थित क्वार्टर नंबर ईडब्ल्यूएस 92 निवासी सुबोध कुमार मिश्रा का पुत्र बताया जाता है। इस संबंध में आरआईटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आयुष का रंग गोरा और उसके पास काले रंग का बैग है। इसके बारे में यदि किसी को जानकारी मिलती है तो मोबाइल नंबर 9835388114 अथवा 6202030120 भी पर संपर्क कर जानकारी देने का अभिभावकों ने आग्रह किया है।