Latest Posts

आदित्यपुर निवासी सत्यप्रकाश बने जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव

Spread the love


आदित्यपुर (एम19) निवासी सत्य प्रकाश को जदयू का झारखंड प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरु महतो द्वारा जारी प्रदेश कमेटी की सूची में 4 प्रदेश उपाध्यक्ष, 15 प्रदेश महासचिव और 23 सचिव मनोनयन कर जम्बो जेट प्रदेश कमेटी का गठन किया गया है। अपने मनोनयन पर सत्य प्रकाश ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसपर पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। उन्होंने आगामी चुनावों में जदयू दमखम से चुनावी मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। सत्य प्रकाश के प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर सरायकेला जदयू जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश से प्राप्त निर्देश के साथ जिला कमेटी को भी और मजबूत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!