
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मोड़ टोल प्लाजा के समीप मैदान के पास रखे साइकिल की चोरी करते हुए लोगों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसारकांड्रा मोड़ टोल प्लाजा के समीप मैदान के पास रखे साइकिल की चोरी की जा रही थी.वहीं चोर ने कई साइकिल चोरी करने की बात कबूली है.वहीं कृष्णा बास्के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य ने बताया कि साइकिल चोर साइकिल का चाभी खोलने का कोशिश कर रहा था जब चाभी नहीं खुल पाया तो उसे तोड़ कर साइकिल लेकर भाग रहा था भागने के क्रम में उसे लोगों ने पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पूछे जाने के क्रम में उसने को बोला कि इससे पहले भी उसने साइकिल चोरी की है. इससे पहले उसने 11 साइकिल की चोरी की है .वहीं ग्रामीणों ने कांड्रा थाना को इसकी सूचना दी कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को अपने साथ थाने ले गई.