
चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुवापोसी रेलखण्ड में मंगलवार सुबह क़रीब10:30 बजे संटिंग कर रही एक मालगाड़ी के चार डब्बे रोल हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक मालगाड़ी का डिब्बा रोल होकर एक दूसरे पर चढ़ गया.हालांकि इस हादसे में जानमाल की कोई क्षति नहीं पहुंची है. वहीं सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल से रेलकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर कार्य में जुट गए .

वहीं रेलमंडल प्रबंधक भी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.लोगों का कहना है कि चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुवापोसी रेल खण्ड में मालगाड़ी का डिब्बा रोल होकर बेपटरी हो गया. दरअसल, डागुवापोसी और उसके आसपास लगातार हो रही जोरदार बारिश के दौरान मालगाड़ी के कुछ डिब्बे बेपटरी होकर एक दूसरे पर चढ़ गये. फिलहाल, घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है