
आगामी 6 अगस्त को कांड्रा एसकेजी क्लब में पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बिजली को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया है.बैठक में होनी सिंह मुंडा ने कांड्रा के ग्रामीणों से आने की अपील की है.बता दें कि कांड्रा फिटर नंबर 6 में लाइट की स्थिति काफी खराब है . यहां बिजली महज़ 6 से 8 घंटे ही रहती है.थोड़ी सी भी बारिश होती है तो बिजली काट दी जाती है.वहीं बिजली के इस लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.विदित हो कि फिटर नंबर 6 से ही कांड्रा , रघुनाथपुर , हुदू, डुमरा, रतनपुर, पिंड्राबेड़ा में बिजली सप्लाई की जाती है.वहीं पुर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा ने कहा कि कांड्रा और आस पास के क्षेत्र में बिजली की स्थिति काफी दयनीय है.यहां बहुत ही कम समय बिजली रहती है. बिजली न होने के कारण यहां के बच्चों का भविष्य बिगड़ रहा है. सबकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं कि सबके घर में इन्वर्टर हो. साथ ही महिलाओं को भी रात के समय में बिजली के नहीं रहने से काफ़ी परेशानी होती है.वहीं पुर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा ने सभी से इस बैठक में आने कि अपील की है.