Latest Posts

राज लख्खी निवास लॉज कांड्रा में साईं सेवा समिति कांड्रा की बैठक संपन्न , 26 फरवरी को कांड्रा में साईं महोत्सव

Spread the love

श्री साई सेवा समिति कांड्रा की और से एक बैठक राज लख्खी निवास लॉज कांड्रा में में साई परिवार के अध्यक्ष चन्दन दे की अध्यक्षता में पहली बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इस बैठक में आठवीं साईं महोत्सव करने का निर्णय लिया गया .आठवीं साईं महोत्सव अगले महीने 26 फरवरी को मनाई जाएगी

इस बैठक में पूजा की रूपरेखा, झाँकी, साई संध्या, भजन, खिचड़ी भोग तथा पालकी यात्रा निकालने पर चर्चा की गई साथ ही बैठक में साई मन्दिर निर्माण करने का वर्षों का सपना को साकार करने का संकल्प भी लिया गया. आपको बताते चलें कि कांड्रा में साई मन्दिर बनाने की इच्छा चन्दन कुमार दे ने पिछले 10 साल पहले से सोच रखी है,

इस बीच साईं परिवार के अध्यक्ष चन्दन दे ने कहा, कि आठवीं साई महोत्सव यादगार बने तथा सभी भक्तों में उल्लास भरे,इसके लिए कुछ भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

साईं महोत्सव बहुत ही भव्य और सुंदर तरीके से मनाया जाएगा जिससे कांड्रा के लोग झूम उठे और पूरे कांड्रा में साईं बाबा की जय जयकार होने लगे.वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष चन्दन कुमार दे, उपाध्यक्ष राम महतो, कोषाध्यक्ष सुरज प्रसाद, निर्मल बर्मन, स॑जय महन्ती, आमीत यादव, हरी प्रसाद, टी के सि॑ह, राजकिसोर महतो, सजीव मिश्रा, कृष्णा गोप, दिपक मिश्रा, कृष्णा मऺडल, के दुगाॆ राव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!