
एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने शनिवार को गम्हरिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी पंजियों का अध्ययन किया और जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि थाना का सभी काम ठीकठाक चल रहे हैं। कुछ कमियां पाई गई है, जिसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लंबित कांडों के जल्द निस्तारण को लेकर भी जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं।


एसआई अनिल यादव को डबल स्टार लगाकर किया सम्मानित
थाना निरीक्षण के क्रम में एएसआई से एसआई में प्रोन्नत हुए अनिल यादव को एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने डबल स्टार लगाकर सम्मानित किया। अनिल यादव 1985 में बतौर कांस्टेबल बिहार पुलिस में बहाल हुए थे। झारखंड कैडर में आने के बाद 2012 में एएसआई बने और 2023 में सब इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नत हुए। इस उपलब्धि पर उन्हें एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी ने शुभकामनाएं दी। साथ ही साथी कर्मियों ने बधाई दी। एसडीपीओ ने सभी से एकजुट होकर निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करने की नसीहत दी।