
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत समता नगर से मंगलवार को एक बाईक की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था, इस मामले मे कांग्रेस नेता सह प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह ने मानगो थाना के इंस्पेक्टर से इस मामले मे त्वरित करवाई की मांग की थी, मानगो थाना पुलिस ने इस मामले मे तत्परता दिखाते हुए 24 घंटो के भीतर चोरी हुए बाईक को बंगाल राज्य के पुरूलिया जिले के बड़ा बाजार इलाके से बरामद किया साथ ही चोर की गिरफ़्तारी भी कर ली गई, पुलिस के त्वरित करवाई की सरहाना करते हुए पप्पू सिंह ने मानगो थाना के इंस्पेक्टर को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया साथ ही आगे भी अपराध नियंत्रण हेतु इसी गति से करवाई की अपील भी की. इस मौके पर अभिनंदन सिंह ,भवानी सिंह ,गंगाराम राजा, सेठ अभिन्न सिंह ,पूरन सिंह, बरमेश्वर पांडे, छोटू रावत ,वीरू कुमार ,शिबू नंदी छोटन कुमार उपस्थित रहे.