
चांडिल स्टेशन के समीप एनएच-32 पर टिप ट्रेलर की चपेट फलारी महतो आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.घटना मंगलवार की रात 10 बजे की है.बताया गया की 40 वर्षीय फलारी महतो चांडिल स्टेशन बस्ती का रहने वाला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार फलारी महतो अपना ठेला लेकर वापस अपने घर की ओर जा रहा था कि घर से कुछ ही दूरी पर विपरीत दिशा से आ रहे एक टिप ट्रेलर ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.वहीं घटना के पश्चात टिप ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. दुसरी ओर, घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग एवं मृतक के घरवालों ने चांडिल एनएच 32 को रात्रि से लेकर मध्यरात्रि तक कर दिया जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई जाम की.

वहीं सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान एवं चांडिल पुलिस घटनास्थल पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने लगे परंतु इसके बाद भी देर रात तक लोगों ने सड़क जाम किए रहा .
##VIDEO