Latest Posts

आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में बाबा नाम केवलम कीर्तन सत्संग मिलित भोज का किया गया आयोजन

Spread the love

कांड्रा: आज आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में बाबा नाम केवलम कीर्तन सत्संग मिलित भोज का आयोजन किया गया . वहीं इस कार्यक्रम में सत्संग को संबोधित करते हुए आनन्द प्रचारक संघ के सरायकेला खरसावां भुक्ति के भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने कहा कि परमपुरुष अति उज्वल हैं इतने उज्जवल हैं कि उनकी उज्जवलता हमारी इंद्रियों के ग्रहण क्षमता के परे हैं .उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. इस तरह जगत में सबसे उज्जवल वस्तु है किंतु विराट जगत उनकी ज्योति के सामने सुरभि मलान हो जाता है ज्योति हीन हो जाता है चंद्रमा या तारे उस ज्योति में अपनी लघु ज्योति खो देते है.

सोचिए तो कितना ज्योतिष मान है वह सूर्य को ही खाली आंखों से नहीं देख सकते तब उस परम ज्योति को देखने के लिए कितनी साधना की आवश्यकता है उसी परम ज्योति से सब ज्योतित हो रहे हैं उनकी अपनी ज्योति नहीं है चाँद सूर्य की ज्योति से ज्योति है और सूर्य उनकी ज्योति से ज्योतित हो रहे है

सूर्य ज्योति स्वरूप नहीं ज्योति स्वरूप तो वे ही हैं उनकी ज्योति में गंभीरता है , मधुरता है मनुष्य जीवन धारण करने का एकमात्र उद्देश्य है साधना करना. जो साधना नहीं करता उसका जीवन वज्र पात वृक्ष के समान व्यर्थ हो जाता है .हमलोगों का जन्म का हुआ उद्देश्य बुद्धि तथा मनीषा का उपयुक्त अनुशिलन करना है. सत्य वचन कहना है साधना संप्राप्ति का भी परम पुरुष के नित्य भाव में अर्ध्य प्रदान करना है.इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुदर्शन ,कालीचरण महतो ,नरेशबर्मन, बसन्त ,रामदेव ,सूर्य प्रकाश इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!