

बांग्ला भाषा का प्रचार प्रसार के लिए सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन की ओर से आदित्यपुर व गम्हरिया में चलाए जा रहे अपुर पाठशाला नामक शिक्षा केंद्र में बच्चों की भीड़ बढ़ रही है। दोनों जगहों पर शिक्षक जयंत बोस द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उन्हें बांग्ला भाषा सिखाया जा रहा है। जयंत बोस ने बताया कि आधुनिकता और मांग की दौर में बच्चे अपनी मातृभाषा बांग्ला भाषा और संस्कृति को भूल रहे हैं। उन्हें बांग्ला भाषा की शिक्षा देने के लिए यह पाठशाला खोला गया है। इसमें एसोसिएशन के सदस्य शांति मुखर्जी, भास्कर दासगुप्ता, तन्मय पात्रो, सपन सांतरा आदि सहयोग कर रहे हैं।