

आदित्यपुर थानांतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास बेखौफ अपराध कर्मियों ने 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान मोहम्मद फिरोज के रूप में की गई है। बताया जाता है कि फिरोज पेशे से बिजली मिस्त्री था। घटना क्यों हुई, इसके पीछे क्या कारण हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिरोज के संबंध में बताया जाता है कि वह काफी मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था।
घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि चार-पांच दिनों से वह खुद की हत्या किए जाने की बात कर रहा था। बताया कि शनिवार को ही फिरोज ने अपनी हत्या का साजिश रचने का आरोप खुर्शीद नामक युवक पर लगाया था। रविवार रात करीब 8.30 बजे जैसे ही घर से बाहर निकला कि इमामबाड़ा के पास अपराधी ने सीने में गोली मार दी। गोली सीने के आर पार हो गई। उसे आनन-फानन में टीएमएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां ने बताया कि उसके पति घाघीडीह जेल में बंद हैं। चाईबासा पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में उन्हें जेल भेजा था। कल ही उन्हें घाघीडीह जेल शिफ्ट कराया गया है। बेटे की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सूत्रों की अगर मानें तो पूरा मामला नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। खुर्शीद के संबंध में बताया जाता है कि वह नशे का कारोबार करता है। मृतक उसका विरोध करता था। संभवत इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।