Latest Posts

घर एवं चौक चौराहों पर चिपकाया गया इश्तिहारएक सप्ताह के अंदर थाना या माननीय न्यायालय आत्म समर्पण करें, नही तो अभियुक्त का संपत्ति का कुर्की जप्ति की कार्रवाई की जाएगी:ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम:देखें:VIDEO

Spread the love

पश्चिम सिंहभूम: आज तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने अपने दल बल के साथ मंझारी (तांतनगर ओ0पी0) कांड संख्या-23/2022, दिनाँक 16/04/2022, धारा- 417/420/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त रामचंद्र हेम्बरोम, उम्र- 35 वर्ष, पिता- स्व0 सिकुर हेम्बरोम, ग्राम पेंदरगड़ियां,

थाना तांतनगर ओ0पी0, जिला प0 सिंहभूम चाईबासा का घर पर इस्तिहार चिपकाया। मौके पर उपस्थित वहां ग्रामीणों के बीच ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम

ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर थाना या माननीय नयायालय में आत्म समर्पण करें, नही तो अभियुक्त का संपत्ति का कुर्की जप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

##VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!